दमे की समस्या का समाधान : एक बेलपत्र एक दूर्वा का उपाय
एक बेलपत्र एक दूर्वा का उपाय:
दमे की समस्या का समाधान किसी व्यक्ति को दमें की बीमारी है, थोडा चलने पर ही हाफने लगता है या सांस भर जाती हैं’ ऐसी स्थिति में गुरुदेव द्वारा एक बहुत ही सुन्दर उपाय बताया गया है. एक बेलपत्र लेवें एवं इस बेलपत्र पर एक दूर्वा रखे. शिवलिंग के सीधे हाथ का स्थान (जिसे गणेश जी का स्थान माना जाता है)
इस स्थान पर बेलपत्र एवं दूर्वा को समर्पित करें. बेलपत्र को वहीं छोड़ देवें एवं दूर्वा को साथ लेकर घर आ जाए. एवं संभाल कर उचित स्थान पर रख देवें।
यह प्रक्रिया आपको 16 सोमवार करनी है. 17 वे सोमवार को सभी दुर्वा को बारीक पिस कर छोटी छोटी पांच गोली बना लेवे।
एक पांच दिन तक श्री कुन्द्केश्वर महादेव का नाम स्मरण करते हुए एक एक गोली खा कर ऊपर से पानी पी लेवे।
जीवन में कभी दमे की शिकायत नहीं होगी।
|| श्री शिवाय नमस्तुभ्यम ||