हरिओम में ॐ समाया है लिरिक्स

हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…

भोले की जटा में गंगा विराजे,
गंगा विराजे हा गंगा विराजे,
गंगा में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…..

भोले के माथे पे चंदा विराजे,
चंदा विराजे हा चंदा विराजे,
चंदा में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है……

भोले के गले में सर्प विराजे,
सर्प विराजे हा सर्प विराजे,
सर्पो में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…

पशुपति व्रत संपूर्ण विधि – पंडित प्रदीप मिश्रा

भोले के हाथो में डमरू विराजे,
डमरू विराजे हा डमरू विराजे,
डमरू में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…….

भोले के कमर में दुशाला विराजे,
दुशाला विराजे हा दुशाला विराजे,
मृगशाला में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है……..

भोले के संग में गौरा विराजे,
गौरा विराजे हा गौरा विराजे,
गोदी में गणपत समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…..

 

 

भजन के बारे में :

भजन के बोल : हरिओम में ॐ समाया है लिरिक्स

भजन गायक : पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज (सीहोर वाले)

पवित्र धाम : कुबरेश्वर धाम (सीहोर)

 

  1. भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स
  2. ओ डमरू वाले ओ काशी वाले लिरिक्स
  3. कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स
  4. शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
  5. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
  6. शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो लिरिक्स
  7. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
  8. लुटा दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स
  9. अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में लिरिक्स