तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

तुम पार्वती को लाना , संग गणपति को लाना, मेरे मकान में..
तेरा डमरू डम डम बाजे, सारे जहान में ॥

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

तुम विष्णु जी लाना, संग लक्ष्मी जी को लाना, मेरे मकान में…
तेरा डमरू डम डम बाजे, सारे जहान में ॥

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

तुम ब्रह्मा जी लाना, संग ब्रह्माण्डी को लाना, मेरे मकान में…
तेरा डमरू डम डम बाजे, सारे जहान में ॥

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

तुम ब्रह्मा जी लाना, संग ब्रह्माण्डी को लाना, मेरे मकान में…
तेरा डमरू डम डम बाजे, सारे जहान में ॥

तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डमरू डम डम बाजे सारे जहान में ॥

भजन के बारे में :

भजन के बोल : तुम आना भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स

भजन गायक : पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज (सीहोर वाले)

पवित्र धाम : कुबरेश्वर धाम (सीहोर)