श्री शिवमहापुराण कथा: दिव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान – सिरसा, हरियाणा

धर्म और आध्यात्मिकता की दृष्टि से शिवमहापुराण कथा का विशेष महत्व है। यह कथा जीवन को सही दिशा में ले जाने और ईश्वर के प्रति आस्था को सुदृढ़ करने का एक उत्तम माध्यम है। इस बार श्री विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

श्री शिवमहापुराण कथा सिरसा, हरियाणा

कथा आयोजन का विवरण

  • तारीख: 17 से 23 फरवरी 2025
  • स्थान: तारा बाबा की कुटिया, सिरसा, हरियाणा
  • समय: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • वक्ता: अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी

श्री शिवमहापुराण कथा सिरसा, हरियाणा

 

कथा का लाइव प्रसारण

जो श्रद्धालु इस कथा में व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित नहीं हो सकते, उनके लिए इसका सीधा प्रसारण पंडित प्रदीप मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

श्री शिवमहापुराण कथा सिरसा, हरियाणा

👉 आज ही जुड़ें और मिस कॉल करें: 📞 7433874338

श्री शिवमहापुराण कथा सिरसा, हरियाणा

कथा स्थल की विशेषताएँ

तारा बाबा की कुटिया, सिरसा, हरियाणा का यह पावन स्थल अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पहले भी कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।

श्री शिवमहापुराण कथा सिरसा, हरियाणा

प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स

  1. ओ डमरू वाले ओ काशी वाले लिरिक्स
  2. कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स
  3. शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
  4. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
  5. शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो लिरिक्स
  6. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
  7. लुटा दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स
  8. अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में लिरिक्स
  9. पशुपति व्रत संपूर्ण विधि – पंडित प्रदीप मिश्रा
  10. दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स
  11. जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे लिरिक्स
  12. शिव के सिवा कहीं दिल ना लगाना लिरिक्स
  13. तुम आना भोले बाबा मेरे मकान में लिरिक्स